सोडियम के टुकड़े को यदि पानी में डाला जाय तो वह ?
(A) डूब जायेगा
(B) धुआँ देगा
(C) तैरता हुआ जलने लगेगा
(D) तैरता रहेगा
(C) तैरता हुआ जलने लगेगा
आजकल सड़क की रौशनी में पीले लैम्प बहुतायत से प्रयुक्त हो रहे हैं । इन लैम्पों में निम्नलिखित में से किसका उपयोग करते हैं ?
(A) सोडियम
(B) नाइट्रोजन
(C) हाइड्रोजन
(D) नियॉन
(A) सोडियम
शून्य समूह में रखे गये तत्व किस नाम से जाने जाते हैं ?
(A) हैलोजन
(B) मृदा धातु
(C) क्षार धातुएँ
(D) निष्क्रिय तत्व
(D) निष्क्रिय तत्व
लोहे का शुद्धतम रूप है ?
(A) स्टील
(B) स्टेनलेस स्टील
(C) ढलवाँ लोहा
(D) पिटवा लोहा
(D) पिटवा लोहा
लोहे को इस्पात में बदलने के लिए कौन-सी धातु मिलायी जाती है ?
(A) रांगा
(B) कैडमियम
(C) निकेल
(D) मैंगनीज
(C) निकेल
स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए मिलायी जाती है ?
(A) मैगनीज की मात्रा
(B) कार्बन की मात्रा
(C) सिलिकॉन की मात्रा
(D) क्रोमियम की मात्रा
(D) क्रोमियम की मात्रा
किस पदार्थ के लगाने से कटे स्थान से रक्त का बहना रुक जाता है ?
(A) फेरिक क्लोराइड
(B) अमोनियम क्लोराइड
(C) पोटैशियम क्लोराइड
(D) सोडियम क्लोराइड
(A) फेरिक क्लोराइड
निम्नलिखित में से किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया ?
(A) लोहा
(B) चाँदी
(C) सोना
(D) ताँबा
(D) ताँबा
निम्नलिखित में से कौन धातु पीतल कांस्य तथा जर्मन सिल्वर इन सभी में उभय घटक के रूप में विद्यमान है ?
(A) ताँबा
(B) जस्ता
(C) टिन
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) ताँबा
कैलोरीमीटर बनाया जाता है ?
(A) लोहा
(B) ऐलुमिनियम
(C) ताँबा
(D) चाँदी
(C) ताँबा
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें