निम्नलिखित में से किसने भारत का पहला सिनेमा थियेटर का निर्माण किया था?
(A) लुमियर ब्रदर्स
(B) धीरेन्द्र नाथ गांगुली
(C) मणि सेठना
(D) दादा साहेब फाल्के
(C) मणि सेठना
भारत में पहली किस विदेशी फिल्म का प्रदर्शन किया गया था?
(A) मैजिक लैंप
(B) सी बर्थ
(C) लाइफ ऑफ़ क्राइस्ट
(D) अरैवल ऑफ़ दी ट्रेन
(C) लाइफ ऑफ़ क्राइस्ट
निम्नलिखित में से किसने भारत में पहली पूर्ण स्वदेशी मूक फीचर फिल्म बनाई थी?
(A) धीरेन्द्र नाथ गांगुली
(B) लुमियर ब्रदर्स
(C) मणि सेठना
(D) दादा साहेब फाल्के
(D) दादा साहेब फाल्के
निम्नलिखित में से कौन भारतीय सिनेमा की पहली भारतीय महिला निर्माता और निर्देशक थीं?
(A) अर्देशिर ईरानी
(B) फातिमा बेगम
(C) डब्लू एम् खान
(D) आलम आरा
(B) फातिमा बेगम
संगीतकार रवि की पहली फिल्म कौन सी थी ?
(A) एक फूल दो माली
(B) काजल
(C) वचन
(D) नागिन
(C) वचन
वसंत देसाई द्वारा संगीत-निर्देशित पहली फिल्म कौन सी है ?
(A) मौज
(B) शोभा
(C) आँख की शर्म
(D) औरत
(B) शोभा
नौशाद ने किस फिल्म के साथ-निर्देशित के क्षेत्र में कदम रखा था ?
(A) प्रेमनगर
(B) पाकीजा
(C) गंगा यमुना
(D) बैजू बावरा
(A) प्रेमनगर
सी रामचंद्र ने पहली बार संगीत-निर्देशन किस फिल्म के लिए किया था ?
(A) आनंदमठ
(B) भूत बँगला
(C) सुखी जीवन
(D) तीसरी कसम
(C) सुखी जीवन
मनमोहन द्वारा संगीतबद्ध पहली फिल्म कौन सी थी ?
(A) आशियाना
(B) आँखें
(C) अनपढ़
(D) अदालत
(B) आँखें
तलत महमूद और मुकेश को गाने का मौका पहली बार किसने दिया था ?
(A) ओ. पी. नैयर
(B) वसंत देसाई
(C) खेमचंद प्रकाश
(D) अनिल विश्वास
(D) अनिल विश्वास
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें