
इनमें से कौन निर्देशक रिश्ते में गुरुदत्त के चचेरे भाई हैं ?
(A) महेश भट्ट
(B) जे. पी. दत्त
(C) गुलजार
(D) श्याम बेनेगल
(D) श्याम बेनेगल
किस फिल्म का निर्देशन करने के बाद महेश भट्ट ने निर्देशक के रूप में काम नहीं करने की घोषणा कर दी ?
(A) जख्म
(B) आशिकी
(C) सर
(D) हम हैं राही प्यार के
(A) जख्म
मुग़ल-ए-आजम के निर्माण-निर्देशक कौन थे ?
(A) के. आसिफ
(B) इस्माइल श्रॉफ
(C) पृथ्वी राज कपूर
(D) कमाल अमरोही
(A) के. आसिफ
मनमोहन देसाई द्वारा निर्देशित पहली फिल्म कौन सी थी ?
(A) छलिया
(B) कुली
(C) अमर अकबर एंथोनी
(D) हम
(A) छलिया
ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित पहली फिल्म कौन सी है ?
(A) अनाड़ी
(B) आनंद
(C) अनुपमा
(D) मुसाफिर
(D) मुसाफिर
कृष्ण गोपाल द्वारा निर्देशित किस अधूरी फिल्म को ऋषिकेश मुकर्जी ने पूरा किया था ?
(A) गोदान
(B) खूबसूरत
(C) गोलमाल
(D) गबन
(D) गबन
आग का निर्देशन करते वक्त राज कपूर की उम्र कितनी थी ?
(A) 22 वर्ष
(B) 24 वर्ष
(C) 26 वर्ष
(D) 28 वर्ष
(A) 22 वर्ष
इनमें से किस फिल्म को शशि कपूर ने नहीं बनाया है ?
(A) अजूबा
(B) जुनून
(C) कलयुग
(D) विजेता
(C) कलयुग
बॉलीवुड की फिल्म फैक्टरी इनमें से किसे कहा जाता है ?
(A) सतीश कौशिक
(B) संजय लीला भन्साली
(C) रामगोपाल वर्मा
(D) मधुर भंडारकर
(C) रामगोपाल वर्मा
बिग बजटवाली फिल्मों का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?
(A) आई. एस. जौहर
(B) एस. एस. वासन
(C) भरत व्यास
(D) यश जौहर
(B) एस. एस. वासन
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें