
विज्ञान की किस शाखा में जीवाश्मों का अध्ययन किया जाता है ?
(A) पारिस्थिति विज्ञान या पारिस्थितिक
(B) मानव जाति विज्ञान
(C) जीवाश्म विज्ञान
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(C) जीवाश्म विज्ञान
एक्सोबायलॉजी के अन्तर्गत अध्ययन किया जाता है ?
(A) वायु में जीवन का
(B) बाह्यत्वचा का
(C) स्थलीय जीव का
(D) दूसरे ग्रह पर जीवन का
(D) दूसरे ग्रह पर जीवन का
मानव जनसंख्या वृद्धि के अध्ययन को कहते हैं ?
(A) डैमोग्राफी
(B) जियोग्राफी
(C) इथैनोलॉजी
(D) सोसियोलॉजी का
(A) डैमोग्राफी
वनस्पति विज्ञान के पिता हैं ?
(A) स्टीफैन हॉल्स
(B) कैरोलस लिनियस
(C) मैल्पीघी
(D) थियोफ्रेस्टस
(D) थियोफ्रेस्टस
जीव विज्ञान शब्द का प्रयोग किया ?
(A) अरस्तू
(B) लैमार्क और ट्रेविरेनस
(C) पुरकिंजे
(D) हक्सले
(B) लैमार्क और ट्रेविरेनस
जीव विज्ञान में प्रयुक्त होने वाले इन्जीनियरी एवं तकनीकी विज्ञान को करते है ?
(A) जैव-प्रौद्योगिकी
(B) जीव विज्ञान
(C) रोग विज्ञान
(D) आनुवंशिक अभियान्त्रिकी
(D) आनुवंशिक अभियान्त्रिकी
पेड़-पौधों की आयु ज्ञात करने के लिए वार्षिक वलयों की वृद्धि के विश्लेषण के विज्ञान को कहते हैं ?
(A) कैम्ब्रान्चोलॉजी
(B) वृक्ष विज्ञान
(C) मेडुलॉजी
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) वृक्ष विज्ञान
जेनेटिक इन्जिनियरिंग से सम्बन्धित है ?
(A) यूफैनिकस
(B) यूथैनिकस
(C) सुजननिकी
(D) उपयुक्त सभी
(C) सुजननिकी
सूक्ष्मजैविकी या सूक्ष्मजीव विज्ञान में अध्ययन करते है ?
(A) जन्तुओं का
(B) पादपों का
(C) सूक्ष्मदर्शी पादपों का
(D) सूक्ष्मदर्शी पादपों और जन्तुओं का
(D) सूक्ष्मदर्शी पादपों और जन्तुओं का
वन प्रबन्धन के अन्तर्गत आता है ?
(A) सेरीकल्चर
(B) सेल्वीकल्चर
(C) एपिकल्चर
(D) आलेरीकल्चर
(B) सेल्वीकल्चर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें