Biology GK Quiz – 200

By | July 13, 2020

संकुचन के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सी संरचना हृदय के भीतर रुधिर को वापस विपरीत दिशा में बहने से रोकती है ?
  
    (A) हृदय के भीतर स्थित कपाट
    (B) निलयों की मोटी पेशीय भित्तियाँ
    (C) अलिन्दों की पतली भित्तियाँ
    (D) उपरोक्त सभी

(A) हृदय के भीतर स्थित कपाट

ऊतकों से बाहर आने वाले रुधिर में किसकी मात्रा अपेक्षाकृत अधिक हो जाती है ?
  
    (A) कार्बन डाइऑक्साइड
    (B) जल
    (C) हीमोग्लोबिन
    (D) ऑक्सीजन

(A) कार्बन डाइऑक्साइड

रुधिर परिसंचरण की खोज किसने की थी ?
  
    (A) विलियम हार्वे ने
    (B) एण्टॉनी वान ल्यूवेनहॉक ने
    (C) स्टेफन हेल्स ने
    (D) लैण्डस्टीनर ने

(A) विलियम हार्वे ने

जन्म के बाद किसमें विभाजन बन्द हो जाता है ?
  
    (A) तन्त्रिका कोशिका में
    (B) संयोजी कोशिका में
    (C) उपकला कोशिका में
    (D) यकृतीय कोशिका में

(A) तन्त्रिका कोशिका में

विकास के दौरान मस्तिष्क के कौन-से भाग ने आकार में सर्वाधिक वृद्धि की है ?
  
    (A) अग्रमस्तिष्क
    (B) मध्यमस्तिष्क
    (C) पश्चमस्तिष्क
    (D) इनमें से कोई नहीं

(A) अग्रमस्तिष्क

व्यक्ति के सामान्य मस्तिष्क का भार कितना होता है ?
  
    (A) 1.5 kg
    (B) 3.5kg
    (C) 4.0 kg
    (D) 4.5 kg

(A) 1.5 kg

अन्तःस्रावी ग्रन्थियाँ कार्य करती हैं ?
  
    (A) एन्जाइम द्वारा
    (B) विटामिन द्वारा
    (C) हॉर्मोन द्वारा
    (D) खनिज लवण द्वारा

(C) हॉर्मोन द्वारा

जो हॉर्मोन शरीर की सन्तुलित वृद्धि के लिए आवश्यक है वह स्रावित होता है ?
  
    (A) पीयूष ग्रन्थि के अग्र पिण्ड से
    (B) पीयूष ग्रन्थि के पश्च पिण्ड से
    (C) थायरॉइड से
    (D) एड्रिनल से

(A) पीयूष ग्रन्थि के अग्र पिण्ड से

ग्रन्थि जिसमें वृद्धि हॉर्मोन बनता है ?
  
    (A) पीयूष
    (B) थाइमस
    (C) थायरॉइड
    (D) एड्रीनल

(A) पीयूष

पीयूष ग्रन्थि कहाँ स्थित होती है ?
  
    (A) हृदय के पास
    (B) मस्तिष्क में
    (C) श्वासनाल के पास
    (D) अग्न्याशय में

(B) मस्तिष्क में


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *