Biology GK Quiz – 199

By | July 13, 2020

मानव के वृक्क की संरचना में कौन-सा भाग सम्मिलित नहीं है ?
  
    (A) मेड्यूला
    (B) मूत्रमार्ग
    (C) पेल्विस
    (D) वल्कुट

(B) मूत्रमार्ग

वृक्कों की निस्यंदक इकाइयों को कहते हैं ?
  
    (A) मूत्रनली
    (B) मूत्रमार्ग
    (C) न्यूरॉन
    (D) नेफ्रॉन

(D) नेफ्रॉन

मानव की श्वासनली की दीवार में होती है ?
  
    (A) C आकार की उपास्थि
    (B) O आकार की उपास्थि
    (C) C आकार की अस्थि
    (D) उपास्थि नहीं होती

(A) C आकार की उपास्थि

दायाँ फेफड़ा कितने पिण्डों में बँटा होता है ?
  
    (A) दो
    (B) तीन
    (C) चार
    (D) पाँच

(B) तीन

वायुकोष किन कोशिकाओं से बनता है ?
  
    (A) शल्की उपकला से
    (B) स्तम्भी उपकला से
    (C) घनाकार उपकला से
    (D) ग्रन्थिल उपकला से

(A) शल्की उपकला से

मानव हृदय में कक्षों की संख्या होती है ?
  
    (A) पाँच
    (B) दो
    (C) तीन
    (D) चार

(D) चार

हृदय में ध्वनि लब एवं डब उत्पन्न होती है ?
  
    (A) अलिन्द के कारण
    (B) निलय के कारण
    (C) वाल्व के कारण
    (D) SA नोड के कारण

(C) वाल्व के कारण

हृदय पेशी तन्तु होते हैं ?
  
    (A) शाखन्वित
    (B) रेखित
    (C) अनैच्छिक
    (D) ये सभी

(C) अनैच्छिक

बाएँ अलिन्द तथा निलय के बीच कौन-से कपाट होते हैं ?
  
    (A) त्रिवलन
    (B) मिट्रल
    (C) महाधमनी
    (D) फुफ्फुस

(B) मिट्रल

स्तनियों मे SA नोड के द्वारा हृदय आवेग प्रारम्भ होता है अत: इसे कहते हैं ?
  
    (A) कोलीनर्जिक
    (B) एड्रीनर्जिक
    (C) न्यूरोजेनिक
    (D) मायोजेनिक

(D) मायोजेनिक


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *