
निम्नलिखित में से कौन संक्रमित बीमारी नहीं है ?
(A) मलेरिया
(B) एलर्जी
(C) इन्फ्लुएंजा
(D) पोलिया
(B) एलर्जी
रासायनिक पदार्थों का उपयोग कर मच्छर को नियंत्रित करना कहलाता है ?
(A) जैव नियंत्रण
(B) रासायनिक नियंत्रण
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) रासायनिक नियंत्रण
कुनैन की दवा का प्रयोग किया जाता है ?
(A) हैजा में
(B) पीलिया में
(C) मलेरिया में
(D) इनमें से सभी
(C) मलेरिया में
रैबीज बीमारी होती है ?
(A) मच्छर द्वारा
(B) चूहों द्वारा
(C) कुत्तों द्वारा
(D) मक्खियों में
(C) कुत्तों द्वारा
AIDS बीमारी की संक्रमण होता है ?
(A) वायु द्वारा
(B) जंतुओं द्वारा
(C) लैंगिक अंगों द्वारा
(D) जल द्वारा
(C) लैंगिक अंगों द्वारा
व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है ?
(A) संतुलित आहार
(B) स्वच्छ जल
(C) अप्रदूषित वातावरण
(D) इनमें से कोई नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में से कौन जीवाणुओं द्वारा उत्पन्न होने वाली बीमारी है ?
(A) टिटैनस
(B) मलेरिया
(C) पोलियोमाइलिटिस
(D) फाइलेरिया
(A) टिटैनस
स्वास्थ्य का मतलब है ?
(A) शारीरिक स्वास्थ्य से
(B) सामजिक स्वास्थ्य से
(C) मानसिक स्वास्थ्य से
(D) उपयुक्त सभी
(D) उपयुक्त सभी
एंटीबॉयोटिक दवाएं प्रभावित करते हैं ?
(A) जीवाणुओं को
(B) वायरस को
(C) विषाणुओं को
(D) इन सभी को
(A) जीवाणुओं को
फाइलेरिया या एलिफेन्टिसिस का कारण है ?
(A) बैक्टीरिया
(B) नीमेटोड कृमी
(C) प्रोटोजोआ
(D) वायरस
(D) वायरस
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें