
ऐस्केरिस का सामान्य नाम है ?
(A) पिनवर्म
(B) शिपवर्म
(C) राउन्डवर्म
(D) टेपवर्म
(C) राउन्डवर्म
रोग को संचित करने वाले जीव कहते हैं ?
(A) परजीवी
(B) शिकार
(C) रोग कारक
(D) रोग वाहक
(D) रोग वाहक
इनमें कौन-सी बीमारी संक्रामक है ?
(A) मलेरिया
(B) कैंसर
(C) हाइपरटेंशन
(D) डायबीटिज
(A) मलेरिया
ट्यूबरकुलोरिस नाम की बीमारी उत्पन्न होता है ?
(A) बैक्टीरिया द्वारा
(B) कुपोषण से
(C) प्रोटोजोआ द्वारा
(D) वायरस द्वारा
(A) बैक्टीरिया द्वारा
इनमें से कौन सा-रोग संक्रामक नहीं है ?
(A) टॉयफद
(B) ल्यूकीमिया
(C) मिजल्स
(D) लेप्रोसी
(B) ल्यूकीमिया
पीलिया बीमारी में प्रभावित होता है ?
(A) यकृत
(B) आंत
(C) पैन्क्रियाज
(D) किडनी
(A) यकृत
पोलियो बीमारी का कारण है ?
(A) जीवाणु
(B) प्रोटोजोआ
(C) विषाणु
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) विषाणु
पोलियो की बीमारी में प्रभावित होने वाले तंत्र हैं ?
(A) परिसंचरण तंत्र
(B) उत्सर्जन तंत्र
(C) तंत्रिका तंत्र
(D) श्वसन तंत्र
(C) तंत्रिका तंत्र
संक्रामक रोगों के वाहक होते हैं ?
(A) मक्खी
(B) कुत्ते
(C) मच्छर
(D) इनमें से कोई नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
संक्रामक रोगों के फ़ैलाने का माध्यम है ?
(A) जल
(B) वायु
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) दोनों
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें