Biology GK Quiz – 187

By | July 11, 2020

संयोजी उत्तक में पाये जाने वाले श्वेत तंतुओं का निर्माण होता है ?
  
    (A) मायोसिन द्वारा
    (B) इलास्टिन द्वारा
    (C) रेटीकुलरं तंतुओं द्वारा
    (D) कौलेजेन तंतुओं द्वारा

(D) कौलेजेन तंतुओं द्वारा

टेण्डन के द्वारा आपस में जुड़ते हैं ?
  
    (A) तंत्रिकाओं की कोशिकाएं पेशियों से
    (B) एक अस्थि दूसरे अस्थि से
    (C) पेशियाँ अस्थियों से
    (D) एक पेशियाँ दूसरी पेशियों के साथ

(C) पेशियाँ अस्थियों से

एरिओलार ऊतक मौजूद होते हैं ?
  
    (A) अस्थि ऊतकों के बीच
    (B) तंत्रिका ऊतकों के बीच
    (C) संयोजी ऊतकों के बीच
    (D) पेशी ऊतकों के बीच

(C) संयोजी ऊतकों के बीच

फ्लोएम का कार्य है ?
  
    (A) पौधों को सहारा प्रदान करना
    (B) भोजन का संवहन
    (C) प्रकाश संश्लेषण
    (D) जल का संवहन

(B) भोजन का संवहन

रेखित पेशियाँ उपस्थित होती हैं ?
  
    (A) हाथों में
    (B) गर्दन में
    (C) पैरों में
    (D) इन सभी में

(D) इन सभी में

ब्रश बॉर्डर एपिथीलियम पाये जाते हैं ?
  
    (A) फैलोवीयन ट्यूब में
    (B) अमाशय में
    (C) छोटी आंत में
    (D) इन सभी में

(C) छोटी आंत में

एक लम्बी अस्थि के सिरे दूसरे अस्थि के सिरे से जुड़े होते हैं ?
  
    (A) कार्टिलेज द्वारा
    (B) लिगामेंट द्वारा
    (C) टेण्डन द्वारा
    (D) संयोजी ऊतक के द्वारा

(B) लिगामेंट द्वारा

जीव विज्ञान की शाखा जिसमें प्राणियों की पहचान नाम पद्धति और वर्गीकरण का अध्ययन किया जाता है कहलाती है ?
  
    (A) फाइटोजियोग्राफी
    (B) मॉरफॉलोजी
    (C) एकॉलोजी
    (D) टैक्सोनॉमी

(D) टैक्सोनॉमी

टैक्सोनॉमी का जनक किसे कहा जाता है ?
  
    (A) लाइनियस
    (B) क्रिक
    (C) डारविन
    (D) मेण्डेल

(D) मेण्डेल

वर्गीकरण की मूल इकाई है ?
  
    (A) स्पीसीज
    (B) वैराइटी
    (C) फेमिकी
    (D) जीनस

(A) स्पीसीज


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *