कैंसर संबंधित है?
(A) घावों के सड़ जाने से
(B) ऊतकों की अनियंत्रित वृद्धि से
(C) बड़े ट्यूमरों से
(D) ऊतकों के नियंत्रित विभाजन से
(B) ऊतकों की अनियंत्रित वृद्धि से
आधुनिक चर्मशोधन उद्योगों में ऐसी कौनसी भारी धातु पाई जाती है जो विषैली होती है?
(A) जस्ता
(B) निकेल
(C) सीसा
(D) क्रोमियम
(D) क्रोमियम
स्ट्रांन्शियम लवण के द्वारा बुन्सेन ज्वाला को कौनसा रंग प्रदान किया जाता है?
(A) सेब का हरा रंग
(B) नीलाभ हरा
(C) इनमें से कोई नही
(D) किरमिजी लाल
(D) किरमिजी लाल
ताम्र की डिस्क में एक छेद है यदि डिस्क को गर्म किया जाए तो छेद का आकार?
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) उतना ही रहता है
(D) पहले बढ़ता है और फिर घटता है
(B) घटता है
विषाणु में क्या होता है ?
(A) प्रोटीन और लिपिड
(B) न्यूक्लिप एसिड और प्रोटीन
(C) लिपिड और कार्बोहाइड्रेट
(D) कार्बोहाइड्रेट और न्यूक्लिक एसिड
(B) न्यूक्लिप एसिड और प्रोटीन
निम्नलिखित में से कौन-सा रंग विषाणु के कारण होता है ?
(A) चेचक
(B) हैजा
(C) मलेरिया
(D) यक्ष्मा
(A) चेचक
एड्स का कारण है ?
(A) बैक्टीरिया
(B) अमीबा
(C) वायरस
(D) फफूंदी
(C) वायरस
H.I.V संबंधित है ?
(A) कैंसर
(B) एड्र्स
(C) हेपेटाइटिस
(D) प्लेग
(B) एड्र्स
A.I.D.S फैलता है ?
(A) हाथ मिलाने से
(B) शारीरिक सम्पर्क से
(C) कीटों से
(D) श्वास सम्पर्क से
(B) शारीरिक सम्पर्क से
हाइड्रा की स्रावी कोशिकाओं में कौन-सा सहजीवी शैवाल मिलता है ?
(A) यूक्लोरेला
(B) स्पाइरागाईरा
(C) यूलोथ्रिक्स
(D) नोस्टोक
(A) यूक्लोरेला
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें