ओलिंपिक खेलों में खिलाडियों के लिंग की जांच के लिए लार-परीक्षण में “बार-पिंड” देखे जाते है| ये पिंड किससे संबंधित होते है?
(A) ऑटोसोम्स से
(B) X गुणसूत्र
(C) नर लिंग से
(D) Y गुणसूत्र से
(B) X गुणसूत्र
‘क्रोमोसोम’ के पारिभाषिक शब्द के प्रथम उपयोगकर्ता थे?
(A) आल्टमान
(B) वाल्डेयर
(C) बेनीडेन
(D) सैंगर
(B) वाल्डेयर
फिनाइलकीटोनूरिया नामक रोग में?
(A) मूत्र में शर्करा जाने लगती है
(B) ऊतकों में फिनाइलऐलैनीन घट जाती है
(C) मूत्र में जेंटीसिक अम्ल जाने लगता है
(D) ऊतकों में फिनाइलऐलैनीन बढ़ जाती है
(D) ऊतकों में फिनाइलऐलैनीन बढ़ जाती है
आनुवंशिक लक्षणों के जीन-समूहों को कहते है?
(A) ऐलील्स
(B) जीनोटाइप्स
(C) प्रबल जीन
(D) फिनोटाइप्स
(B) जीनोटाइप्स
यदि एक बालक के पिता हीमोफिलियाग्रस्त है और माता हिटरोजाइगस तो बालक के हीमोफिलियाग्रस्त होने की सम्भावना कितनी प्रतिशत है?
(A) 0%
(B) 50%
(C) 75%
(D) 100%
(B) 50%
यदि माता-पिता दोनों रंजकहीन होंगे तो?
(A) सब संतानें रंजकहीन होंगी
(B) 75% संतानें रंजकहीन होंगी
(C) कोई संतान रंजकहीन नही होंगी
(D) आधी संतानें रंजकहीन होंगी
(A) सब संतानें रंजकहीन होंगी
किसी व्यक्ति का रुधिर वर्ग किस पर निर्भर करता है?
(A) लाल एवं श्वेत रुधिराणुओं की संख्या पर
(B) लाल रुधिराणुओं की आकृति पर
(C) हीमोग्लोबिन की उपस्थिति पर [
(D) व्यक्ति में उपस्थित जीन्स पर
(D) व्यक्ति में उपस्थित जीन्स पर
ऑटोसोम होता है?
(A) लिंग गुणसूत्र के अतिरिक्त कोई भी अन्य गुणसूत्र
(B) अर्धगुणसूत्र
(C) लिंग निर्धारित करने वाला गुणसूत्र
(D) सूक्ष्मदर्शी से दिखने वाली एककोशीय रचना
(A) लिंग गुणसूत्र के अतिरिक्त कोई भी अन्य गुणसूत्र
A रुधिर वर्ग के व्यक्ति को किस वर्ग का रुधिर दे सकते है?
(A) A एवं B
(B) B एवं O
(C) A B AB एवं O
(D) A एवं O
(D) A एवं O
यदि किसी व्यक्ति के लाल रुधिराणुओं में एंटीजेन A एवं B है तो इसके सीरम में होंगे?
(A) एंटीबॉडी b
(B) एंटीबॉडी a
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नही
(D) इनमें से कोई नही
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें