Biology GK Quiz – 165

By | July 9, 2020

आँखों की दूर दृष्टि की बीमारी किसके कारण होती है ?
  
    (A) रेटिना के छोटा होने से
    (B) नेत्रगोलक के छोटा होने से
    (C) पुतली के फैलने से
    (D) इनमें से कोई नहीं

(B) नेत्रगोलक के छोटा होने से

सबसे अधिक आयरन किसमें पाया जाता है ?
  
    (A) केला
    (B) हरी पत्तीदार सब्जियाँ
    (C) दूध
    (D) सेब

(B) हरी पत्तीदार सब्जियाँ

निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी के कारण मसूड़ों से रक्त आता है और दाँत हिलने लगता है ?
  
    (A) विटामिन A
    (B) विटामिन B
    (C) विटामिन C
    (D) विटामिन D

(C) विटामिन C

निम्नलिखित में से कौन-सी मद विटामिन है ?
  
    (A) केरोटिन
    (B) इन्सुलिन
    (C) रिबोफ्लेविन
    (D) इनमें से कोई नहीं

(C) रिबोफ्लेविन

शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है ?
  
    (A) ऑक्सीजन का परिवहन
    (B) लोह का उपयोग
    (C) रक्ताल्पता को रोकना
    (D) जीवाणु को नष्ट करना

(A) ऑक्सीजन का परिवहन

जब एक व्यक्ति वृद्ध हो जाता है तो सामान्यतया उसका रक्त का दाब ?
  
    (A) घट जाता है
    (B) बदलता रहता है
    (C) उतना ही रहता है
    (D) बढ़ जाता है

(A) घट जाता है

जब वृक्क कार्य करना बन्द कर दे तो निम्न में कौन-सा पदार्थ जमा होता है ?
  
    (A) शरीर में वसा
    (B) रक्त में नत्रजनित अपशिष्ट पदार्थ
    (C) रक्त में शर्करा
    (D) शरीर में प्रोटीन

(B) रक्त में नत्रजनित अपशिष्ट पदार्थ

मानव त्वचा का रंग बनता है ?
  
    (A) हीमोग्लोबिन से
    (B) मेलानिन से
    (C) एड्रिनेलिन से
    (D) इन्सुलिन से

(B) मेलानिन से

यदि माता-पिता में से एक का रुधिर वर्ग AB है और दूसरे है O तो उनके बच्चे का संभावित रुधिर वर्ग होगा ?
  
    (A) A या B
    (B) A या B याO
    (C) A या AB या O
    (D) A B AB या C

(A) A या B

कौन-सा ग्रन्थि इन्सुलिन निस्सारण के लिए उत्तरदायी है ?
  
    (A) अग्न्याशय
    (B) पीनियल
    (C) थाइमस
    (D) इनमें से कोई नहीं

(A) अग्न्याशय


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *