
लाल रक्त कणिकाओं का श्मसान कहलाता है ?
(A) हृदय
(B) प्लीहा
(C) वृक्क
(D) अस्थि मज्जा
(B) प्लीहा
ऐन्टीबॉडी का मुख्य कार्य किसके विरुद्ध होता है ?
(A) पोषक पदार्थों की कमी के
(B) संक्रमण के
(C) विपत्ति के
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) संक्रमण के
हर्बर्ट का मानना था कि छात्रों को पढ़ाने के लिए ?
(A) अज्ञात से ज्ञात की ओर चलना चाहिए
(B) ज्ञात से अज्ञात की ओर चलना चाहिए
(C) उपरोक्त दोनों विधियों का साथ-साथ प्रयोग किया जाना चाहिए
(D) उपरोक्त दोनों में से किसी भी विधि का सहारा लिया जा सकता है
(B) ज्ञात से अज्ञात की ओर चलना चाहिए
छात्रों की अभिव्यंजना शक्ति और शैली की जाँच के लिए आप कौन-सा उपाय अपनाएंगे ?
(A) उनसे प्रश्न करके उनका उत्तर लेंगे
(B) उनको वस्तुनिष्ठ प्रश्न गृह-कार्य के लिए देंगे
(C) उनको प्रश्न देकर उनका उत्तर लिखने को कहेंगे
(D) ये सभी
(C) उनको प्रश्न देकर उनका उत्तर लिखने को कहेंगे
स्तनी के हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
(C) 4
ह्वेल के हृदय में कितने चैम्बर होते हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 1
(C) 4
सबसे विशाल जीवित स्तनपायी है ?
(A) हाथी
(B) मनुष्य
(C) नीली ह्वेल
(D) ऊँट
(C) नीली ह्वेल
लक्ष्य निर्धारण हेतु राडार तंत्र किसमें पाया जाता है ?
(A) चूहा
(B) खरगोश
(C) बिल्ली
(D) चमगादड़
(D) चमगादड़
मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को पालतू बनाया ?
(A) कुत्ता
(B) गाय
(C) बिल्ली
(D) बकरी
(A) कुत्ता
अंडा देने वाला स्तनधारी है ?
(A) चूहा
(B) मेढ़क
(C) कंगारू
(D) प्लेटीपस
(D) प्लेटीपस
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें