
रक्त समूह के खोजकर्ता हैं ?
(A) लैंडस्टीनर
(B) ल्यूवेनहॉक
(C) विएनर
(D) लिवाइन
(A) लैंडस्टीनर
किस रुधिर वर्ग में दोनों एंटीबॉडी पायी जाती है ?
(A) A
(B) AB
(C) B
(D) O
(D) O
किस रुधिर वर्ग में एंटीबॉडी नहीं पायी जाती है ?
(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O
(C) AB
किस रुधिर वर्ग में कोई एन्टीजन नहीं पायी जाती है ?
(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O
(D) O
मानव शरीर में लाल रक्त कण का निर्माण कहाँ होता है ?
(A) हृदय
(B) तिल्ली
(C) अस्थि मज्जा
(D) यकृत
(C) अस्थि मज्जा
शरीर में लाल रक्त कणिकाएँ कितने दिनों तक जीवित रहती है ?
(A) 60
(B) 120
(C) 365
(D) 465
(B) 120
लाल रक्त कणिकाएँ कहाँ उतपन्न होते हैं ?
(A) तिल्ली
(B) अस्थि मज्जा
(C) यकृत
(D) वृक्क
(B) अस्थि मज्जा
लाल रक्त कणिकाएँ किस नाम से जानी जाती है ?
(A) इरिथ्रोसाइट्स
(B) इयोसिनोफिल्स
(C) ल्यूकोसाइट्स
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) इरिथ्रोसाइट्स
जब कोई बाहरी पदार्थ मानव रुधिर प्रणाली में प्रविष्ट होता है तो प्रतिक्रिया कौन प्रारम्भ करता है ?
(A) RBC
(B) WBC
(C) जीवद्रव्य
(D) पट्टिकाणु
(B) WBC
उच्च उन्नतांश पर मानव शरीर में RBC ?
(A) का आकर बढ़ेगा
(B) की संख्या घटेगी
(C) का आकर घटेगा
(D) की संख्या बढ़ेगी
(D) की संख्या बढ़ेगी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें