मनुष्य के शरीर में मुख्य नाइट्रोजनीय अपशिष्ट कौन-सा होता है ?
(A) यूरिया
(B) अमोनिया
(C) अमोनिया नाइट्रेट
(D) यूरिक अम्ल
(A) यूरिया
मानव शरीर में यूरिया का निर्माण कहाँ होता है ?
(A) हृदय में
(B) तिल्ली में
(C) यकृत में
(D) वृक्क में
(C) यकृत में
रक्त की अशुद्धियाँ किस अंग में जाकर छनती है ?
(A) फेफड़ों में
(B) हृदय में
(C) यकृत में
(D) वृक्कों में
(D) वृक्कों में
मानव मूत्र का पीला रंग किसके कारण होता है ?
(A) यूरोक्रोम
(B) बाइल
(C) कोलेस्ट्राल
(D) रुधिर
(A) यूरोक्रोम
नेफ्रॉन किससे सम्बन्धित है ?
(A) यकृत
(B) अमाशय
(C) वृक्क
(D) हृदय
(C) वृक्क
कृत्रिम गुर्दा निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
(A) परासरण
(B) सक्रिय परिवहन
(C) विसरण
(D) डायलिसिस
(D) डायलिसिस
मानव शरीर में यूरिया की अधिकतम मात्रा किसमें पायी जाती है ?
(A) रक्त में
(B) मूत्र में
(C) वृक्क में
(D) हृदय में
(B) मूत्र में
अपोहन का प्रयोग किस क्रिया को पूरा करने के लिए होता है ?
(A) फेफड़े
(B) यकृत
(C) हृदय
(D) वृक्क
(D) वृक्क
निषेचन की क्रिया कहाँ होती है ?
(A) गर्माशय में
(B) अंडग्रंथी में
(C) अण्डवाहिनी में
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) अण्डवाहिनी में
गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) एक्स किरणों
(B) अल्ट्रावायलेट किरणें
(C) गामा किरणों
(D) अल्ट्रासाउण्ड
(D) अल्ट्रासाउण्ड
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें