कोशिका में पाया जाने वाला आनुवंशिक पदार्थ है ?
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) DNA
(D) RNA
(C) DNA
DNA का डबल हेलिक्स मॉडल किसने दिया ?
(A) ल्यूवेनहॉक
(B) डाल्टन
(C) वाटसन व क्रिक
(D) साल्क
(C) वाटसन व क्रिक
माता-पिता के गुण उनकी संतानों में किसके द्वारा स्थानान्तरित होते हैं ?
(A) रक्त द्वारा
(B) गुणसूत्र द्वारा
(C) हार्मोन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) गुणसूत्र द्वारा
किस कारण एक माता-पिता की सभी सन्तानें एक समान नहीं होती हैं ?
(A) आनुवंशिक विभिन्नता
(B) वातावरण की विभिन्नता
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) उपर्युक्त दोनों
मनुष्य में द्विगुणित क्रोमोसोम की संख्या होती हैं ?
(A) 23
(B) 24
(C) 25
(D) 26
(A) 23
मानव में गुणसूत्रों की कुल संख्या होती हैं ?
(A) 45
(B) 46
(C) 58
(D) अनिश्चित
(B) 46
लड़का पैदा होगा जब ?
(A) बच्चे में XXYY गुणसूत्र हों
(B) बच्चे में XX गुणसूत्र हों
(C) बच्चे में XY गुणसूत्र हों
(D) बच्चे में YY गुणसूत्र हों
(C) बच्चे में XY गुणसूत्र हों
बच्चों के लिंग निर्धारण के लिए उत्तरदायी क्रोमोसोम होता है ?
(A) पिता का
(B) माता का
(C) माता व पिता व दोनों का
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) पिता का
निम्नलिखित में कौन एक लिंग सहलग्न रोग है ?
(A) कुष्ठ
(B) ल्यूकीमिया
(C) वर्णान्धता
(D) क्षय रोग
(C) वर्णान्धता
वर्णान्धता वाले व्यक्ति को लाल रंग दिखायी देगा ?
(A) नीला
(B) बैंगनी
(C) हरा
(D) पीला
(C) हरा
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें