निम्नलिखित में से कौन ऊतक का उदाहरण है ?
(A) रक्त
(B) अमाशय
(C) यकृत
(D) मस्तिष्क
(A) रक्त
मास्ट कोशिकाएँ पायी जाती है ?
(A) संयोजी ऊतक में
(B) तंत्रिका ऊतक में
(C) पेशी ऊतक में
(D) रुधिर ऊतक में
(A) संयोजी ऊतक में
फेफड़ों को ढ़कने वाला आवरण कहलाता है ?
(A) पेरीकार्डियम
(B) सीरोसा
(C) पेरीटोरियम
(D) प्लूरा
(D) प्लूरा
दाँत का शिखर किसका बना होता है ?
(A) उपास्थि
(B) काइटिन
(C) एनामिल
(D) डेन्टीन
(C) एनामिल
नाभि रज्जु है ?
(A) प्रौढ़ संयोजी ऊतक
(B) भ्रूणीय ऊतक
(C) रेशेदार ऊतक
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) प्रौढ़ संयोजी ऊतक
किसी जीवित देह के भीतर कोशिका या ऊतक की मृत्यु को क्या कहते हैं ?
(A) न्यूट्रोफीलिया
(B) नियोप्लेसिया
(C) नेफ्रॉसिस
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) न्यूट्रोफीलिया
आनुवंशिकी इकाईयाँ है ?
(A) क्रोमोसोम
(B) लाइसोसोम
(C) जीन
(D) राइबोसोम
(C) जीन
जीन अवस्थित होते है ?
(A) गुणसूत्रों में
(B) माइटोकॉण्ड्रिया में
(C) राइबोसोम में
(D) हरित लवकों में
(A) गुणसूत्रों में
जीन है ?
(A) RNA का एक भाग
(B) DNA का एक भाग
(C) क्रोमोसोम का एक भाग
(D) यकृत का एक भाग
(B) DNA का एक भाग
जीन का वर्तमान नाम वाले वैज्ञानिक हैं ?
(A) हेल्डन
(B) जोहान्सन
(C) गाल्टन
(D) मेण्डल
(B) जोहान्सन
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें