वैश्विक तापन के फलस्वरूप हो सकता है ?
(A) समुद्र तल में वृद्धि
(B) तट रेखा में परिवर्तन
(C) फसल के स्वरूप में परिवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) तट रेखा में परिवर्तन
मानव जनित पर्यावरण प्रदूषण कहलाते है ?
(A) पीड़ाहारी
(B) प्रतिजैविक
(C) परजैविक
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) परजैविक
ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है ?
(A) कोयला
(B) पेट्रोल
(C) परमाणु
(D) सौर
(D) सौर
निम्नांकित में कौन अधिकतम ध्वनि प्रदूषण का कारण है ?
(A) जेट उड़ान
(B) पॉप संगीत
(C) निर्वाचन सभायें
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) जेट उड़ान
मानव त्वचा का अध्ययन करने वाली विज्ञान की शाखा कहलाती है ?
(A) डर्मेटोलॉजी
(B) बायोकेमिस्ट्री
(C) फीजियोलॉजी
(D) एनाटॉमी
(A) डर्मेटोलॉजी
अस्थियों का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्तगर्त किया जाता है ?
(A) ओरोलॉजी
(B) सेरेमोलॉजी
(C) ऑस्टियोलॉजी
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) ऑस्टियोलॉजी
जीवों के संक्रमण के विरुद्ध प्रतिरोध का अध्ययन किया जाता है ?
(A) इम्यूनोलॉजी
(B) हीमोलॉजी
(C) पैथोलॉजी
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) इम्यूनोलॉजी
रक्त में एण्ट्रीबॉडी एवं एण्टीजन के अध्ययन को क्या कहते हैं ?
(A) बायोलॉजी
(B) हिस्टोलॉजी
(C) गाइनीकोलॉजी
(D) सीरोलॉजी
(D) सीरोलॉजी
मछलियों से सम्बन्धित अध्ययन कहलाता है ?
(A) लैपीडेटेरियोलॉजी
(B) सिक्रोटोलॉजी
(C) इक्थियोलॉजी
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) इक्थियोलॉजी
वंशागति के नियमों के अध्ययन को कहते हैं ?
(A) वर्गीकरण विज्ञान
(B) पारिस्थितिकी
(C) कोशिका विज्ञान
(D) आनुवांशिकी
(D) आनुवांशिकी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें