
थायमिन क्या है ?
(A) विटामिन A1
(B) विटामिन B1
(C) विटामिन B2
(D) विटामिन C
(B) विटामिन B1
विटामिन C का रसायनिक नाम क्या है ?
(A) नाइट्रिक अम्ल
(B) ऑक्जेलिक अम्ल
(C) साइट्रिक अम्ल
(D) एस्कॉर्बिक अम्ल
(D) एस्कॉर्बिक अम्ल
किसी सब्जी से प्राप्त न होने वाला विटामिन कौन-सा है ?
(A) विटामिन A1
(B) विटामिन B1
(C) विटामिन D
(D) विटामिन E
(C) विटामिन D
प्रातः कालीन धूप में मानव शरीर में कौन-सा विटामिन उतपन्न होता है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
(D) विटामिन D
मनुष्य लोहा किससे प्राप्त करता है ?
(A) दूध
(B) मछली
(C) पालक
(D) पनीर
(C) पालक
मानव शरीर में औसतन ऑक्सीजन का तत्व कितना प्रतिशत होता है ?
(A) 35 %
(B) 50 %
(C) 43 %
(D) 55 %
(B) 50 %
निम्नलिखित में से कौन आयोडीन का सर्वोत्तम स्त्रोत है ?
(A) मूली
(B) सेम
(C) शैवाल
(D) ये सभी
(C) शैवाल
मछलियों के यकृत के तेल में किसकी प्रचुरता होती है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन E
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
(D) विटामिन D
विटामिन D के सर्जन में निम्न में से कौन पाया जाता है ?
(A) फोलिक अम्ल
(B) कैल्सिफेरॉल
(C) रेटिनॉल
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) कैल्सिफेरॉल
विटामिन का रासायनिक नाम क्या है ?
(A) टोकोफेरॉल
(B) रेटिनॉल
(C) रिबोफ्लेविन
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) टोकोफेरॉल
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें