किसमें प्रोटीन नहीं पाया जाता है ?
(A) चावल
(B) दाल
(C) दूध
(D) मांस
(A) चावल
निम्नलिखित में से किसमें प्रोटीन का सबसे अधिक स्त्रोत पाया जाता है ?
(A) मटर
(B) सोयाबीन
(C) उड़द
(D) चना
(B) सोयाबीन
शाकाहारी अधिकतम प्रोटीन पाते हैं ?
(A) दलों से
(B) सब्जियों से
(C) दूध से
(D) ये सभी
(A) दलों से
मानव शरीर में वसा जमा होती है ?
(A) यकृत में
(B) त्वचा में
(C) वसा ऊतक में
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) वसा ऊतक में
विटामिन शब्द किसने प्रतिपादित किया है ?
(A) फन्क
(B) लेनेक
(C) पाश्चर
(D) मेण्डल
(A) फन्क
निम्नलिखित में से किसमें ऊर्जा प्राप्त नहीं होती है ?
(A) विटामिन
(B) प्रोटीन
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) वसा
(A) विटामिन
निम्नलिखित में से किसे रक्षात्मक पदार्थ कहा जाता है ?
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) विटामिन
(D) वसा
(C) विटामिन
गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्त्रोत है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
(A) विटामिन A
मानव शरीर विटामिन A संचित रहता है ?
(A) यकृत
(B) तिल्ली
(C) उदर
(D) अमाशय
(A) यकृत
रतौंधी का मुख्य कारण किस विटामिन की कमी है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
(A) विटामिन A
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें