निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन बोने पौधों को लम्बा कर देता है तथा फूल बनने में भी मदद करता है ?
(A) इथीलिन
(B) ऑक्सिन
(C) जिबरेलिन
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) जिबरेलिन
छुईमुई की पत्ती में गति होती हैं ?
(A) निशानानुकुंचन
(B) कम्पानुकुंचन
(C) प्रकाशानुकुंचन
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) कम्पानुकुंचन
खैरा रोग किस फसल से सम्बन्धित है ?
(A) धान
(B) गन्ना
(C) ज्वार
(D) मूंगफली
(A) धान
खैरा रोग किसके कारण होता है ?
(A) विषाणु के कारण
(B) जस्ता की कमी के कारण
(C) जीवाणु के कारण
(D) ये सभी
(B) जस्ता की कमी के कारण
चाय में लाल रस्ट रोग किसके कारण होता है ?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) हरे शैवाल
(D) कवक
(C) हरे शैवाल
नींबू का कैंकर रोग किसके कारण होता है ?
(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) शैवाल
(D) कवक
(A) जीवाणु
मिलीबग किस फसल से सम्बन्धित है ?
(A) मूंगफल
(B) सरसों
(C) गन्ना
(D) ज्वार
(B) सरसों
गेहूँ से सम्बन्धित रस्ट रोग पर कार्य करने वाले वैज्ञानिक हैं ?
(A) के. सी. मेहता
(B) डी. डी. पन्त
(C) बीरबल साहनी
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) के. सी. मेहता
अग्निनीरजा रोग किससे सम्बन्धित है ?
(A) नारियल
(B) नारंगी
(C) सेब
(D) अंगूर
(C) सेब
सिट्रस कैंकर है ?
(A) नींबू का एक रोग
(B) नींबू का प्रसिद्ध कीट
(C) नींबू की एक प्रजाति
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) नींबू का एक रोग
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें