
प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कब होता है ?
(A) केबल रात में
(B) केबल दिन में
(C) दिन और रात में
(D) दिन में अथवा रात में
(B) केबल दिन में
श्वसन मापन यंत्र क्या कहलाता है ?
(A) ऑटोमीटर
(B) रेस्पिरोमीटर
(C) पोटोमीटर
(D) हाइग्रोमीटर
(B) रेस्पिरोमीटर
प्रकाश संश्लेषण में हरे पौधों द्धारा कोन-सी गैस छोड़े जाती है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) ऑक्सीजन
फल पकाने वाला हार्मोन कौन-सा है ?
(A) इथीलिन
(B) ऑक्सिन
(C) जिबरेलिन
(D) ये सभी
(A) इथीलिन
पौधों की लम्बाई में वृद्धि के लिए आवश्यक नहीं है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) सोडियम
(C) कैल्सियम
(D) फॉस्फोरस
(B) सोडियम
प्रकाश संश्लेषण क्रिया में मुक्त होने वाली ऑक्सीजन कहाँ से आती है ?
(A) वायुमण्डल
(B) जल
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) जल
वह यंत्र जिसके द्धारा तने की वृद्धि दर सही रूप में नापी जाती है ?
(A) पोटोमीटर
(B) ऑटोमीटर
(C) आक्जेनोमीटर
(D) रेस्पिरोमीटर
(C) आक्जेनोमीटर
पेड़ों की पत्तियों में पाया जाने वाला हरा पदार्थ क्या कहलाता है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) क्लोरोफिल
(C) हीमोग्लोबिन
(D) कैल्सियम
(B) क्लोरोफिल
पादप रोगों का सबसे उत्तरदायी कारक कौन है ?
(A) जीवाणु
(B) फफूंदी
(C) प्रोटोजोआ
(D) विषाणु
(B) फफूंदी
पेड़ व पौधें का खाना तैयार करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
(A) फोटोसिन्थेसिस
(B) मेटाबोलिक सिन्थेसिस
(C) कार्बोहाइड्रोलिसिस
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) फोटोसिन्थेसिस
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें