
किस शासक द्वारा सर्वप्रथम पाटलिपुत्र का राजधानी के रूप में चयन किया गया ?
(A) अजातशत्रु द्वारा
(B) कनिष्क द्वारा
(C) उदयन द्वारा
(D) कालाशोक द्वारा
(C) उदयन द्वारा
उदयिन के बाद मगध साम्राज्य पर किस राजवंश का शासन स्थापित हुआ ?
(A) नन्द वंश
(B) मौर्य वंश
(C) शुंग वंश
(D) शिशुनाग वंश
(D) शिशुनाग वंश
मेगास्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है ?
(A) अर्थशास्त्र
(B) इण्डिका
(C) पुराण
(D) ऋग्वेद
(B) इण्डिका
पाटलिपुत्र को इनमें से किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाई ?
(A) अशोक महान
(B) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) कनिष्क
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
मौर्यकाल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केंद्र था ?
(A) वैशाली
(B) उज्जैन
(C) तक्षशिला
(D) नालंदा
(C) तक्षशिला
कौटिल्य का अर्थशास्त्र कितने अधिकरणों में विभाजित है ?
(A) 12
(B) 14
(C) 16
(D) 20
(B) 14
निम्नलिखित में से चन्द्रगुप्त मौर्य का विशिष्ट रूप से वर्णन हुआ है वह है ?
(A) अशोक
(B) कुणाल
(C) बिन्दुसार
(D) चन्द्रगुप्त
(D) चन्द्रगुप्त
जिसके ग्रंथ में चन्द्रगुप्त मौर्य का विशिष्ट रूप से वर्णन हुआ है वह है ?
(A) भास
(B) अश्वघोष
(C) विशाखदत्त
(D) शूद्रक
(C) विशाखदत्त
मगध में मौर्यवंश के शासन की स्थापना किसने की थी ?
(A) सम्राट अशोक ने
(B) बिन्दुसार ने
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य ने
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य ने
निम्नलिखित में से मगध का कौन-सा राजा सिकन्दर महान का समकालीन था ?
(A) महापद् मनन्द
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) सुकल्प
(D) घनानंद
(D) घनानंद
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें