बिहार में तुर्क शासन का युग शुरु कब हुआ था ?
(A) 1345 ई. में
(B) 1432 ई. में
(C) 1103 ई. में
(D) 1203 ई. में
(D) 1203 ई. में
बिहार में किसको बिहार शरीफ कहते है ?
(A) वैशाली को
(B) बोधगया को
(C) उदंतपुरी को
(D) पाटलिपुत्र को
(C) उदंतपुरी को
बिहार में किस स्थान से दो यक्ष मूर्तिया प्राप्त हुई थी ?
(A) वैशाली
(B) अंग
(C) मिथिला
(D) पाटिलपुत्र
(D) पाटिलपुत्र
बिहार में अजगैवीनाथ मन्दिर कहॉं स्थित है ?
(A) सोनपुर में
(B) सुल्तानगंज में
(C) बोधगया में
(D) पाटलिपुत्र में
(B) सुल्तानगंज में
नालन्दा विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध कुलपति कौन थे ?
(A) ज्ञानचन्द्र
(B) शीलभद्र
(C) नागार्जुन
(D) प्रभामित्र
(B) शीलभद्र
किस शासक के प्रयासों से नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी ?
(A) अशोक
(B) हर्षवर्द्धन
(C) बिम्बिसार
(D) कुमार गुप्त प्रथम
(D) कुमार गुप्त प्रथम
वैशाली में पुरातात्विक संग्रहालय की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1940 ई. में
(B) 1967 ई. में
(C) 1945 ई. में
(D) 1932 ई. में
(C) 1945 ई. में
बोधगया में पुरातात्विक संग्रहालय की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1955 ई. में
(B) 1954 ई. में
(C) 1956 ई. में
(D) 1953 ई. में
(C) 1956 ई. में
बिहार राज्य में चन्द्रभारी संग्रहालय दरभंगा की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1959 ई.
(B) 1958 ई.
(C) 1957 ई
(D) 1960 ई.
(C) 1957 ई
बिहार में गया संग्रहालय की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1969 ई.
(B) 1970 ई.
(C) 1972 ई.
(D) 1971 ई.
(B) 1970 ई.
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें