निम्नलिखित में से कौन-सी बात बौद्ध तथा जैन में समान नहीं है ?
(A) अहिंसा
(B) वेदों के प्रति उदासीनता
(C) आत्मा-दमन
(D) रीती व रिवाजों की अस्वीकृति
(C) आत्मा-दमन
महावीर जैन की मृत्यु निम्नलिखित में से किस नगर में हुई ?
(A) राजगीर
(B) समस्तीपुर
(C) पावापुरी
(D) रांची
(C) पावापुरी
जैन धर्म के प्रवर्तक महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) वैशाली
(B) पाटलिपुत्र
(C) मगध
(D) कुन्डग्राम
(D) कुन्डग्राम
निम्नलिखित में से किस नगर में जापानियों ने विश्व शांति स्तूप निर्माण कराया था ?
(A) देव
(B) बोधगया
(C) गया
(D) राजगीर
(D) राजगीर
जैन धर्मावलम्बियों का मुख्य तीर्थस्थल है ?
(A) पावापुरी
(B) पारसनाथ
(C) वैशाली
(D) ये सभी
(D) ये सभी
बिहार में लगनी राग किस अवसर पर गाया जाता है ?
(A) दिवाली के त्यौहार पर
(B) जन्मोत्सव पर
(C) अन्तिम संस्कार के समय
(D) विवाह के अवसर पर
(D) विवाह के अवसर पर
प्रख्यात कवि विद्यापति कहॉं निवासी थे ?
(A) मनेर
(B) पूर्णिया
(C) मिथिला
(D) वैशाली
(C) मिथिला
बिहार में फाग राग के गीतों की रचना किसने की थी ?
(A) नवलकिशोर सिंह ने
(B) रजाशाह ने
(C) कवि विद्यापति ने
(D) बुकानन ने
(A) नवलकिशोर सिंह ने
बिहार में मुख्यतः मिथिला व दरभंगा जिलों में लगनी राग किस समय गाये जाते थे ?
(A) मुंडन संस्कार
(B) अंतिम संस्कार
(C) विवाह के समय
(D) उपरोक्त सभी
(C) विवाह के समय
बिहार में पहली जनशताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी का शुभारम्भ कब हुआ था ?
(A) 12 जनवरी 2001 को
(B) 30 मार्च 2004 को
(C) 19 जून 2002 को
(D) 16 अगस्त 2005 को
(C) 19 जून 2002 को
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें