B. Ed. Entrance Exam GK Quiz – 41

By | June 23, 2020

दूरी-समय आलेख का ढाल क्या प्रदर्शित करता है ?
  
    (A) संवेग
    (B) त्वरण
    (C) चाल
    (D) द्रव्यमान

(C) चाल

रीति का बहुवचन दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है ?
  
    (A) रीतीं
    (B) रितियाँ
    (C) रीतियां
    (D) रीतियाँ

(D) रीतियाँ

निम्न में से सही शब्द चुनें ?
  
    (A) आदरस
    (B) आदर्श
    (C) आदर्शा
    (D) आर्दश

(B) आदर्श

कोई अच्छा अध्यापक बन सकता है ?
  
    (A) उनकी शैली अच्छी हो
    (B) उनको पढ़ाने में सच्ची दिलचस्पी हो
    (C) वह जानता हो कि विद्यार्थियों को कैसे नियंत्रित किया जाए
    (D) वह अपना विषय जानता हो

(C) वह जानता हो कि विद्यार्थियों को कैसे नियंत्रित किया जाए

अध्यापन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कौशल्य है ?
  
    (A) वर्ग नियमित रूप से लेना
    (B) विद्यार्थियों को समझ में आना जो अध्यापक कह रहा हो
    (C) विषय का पाठ्यक्रम पूरा करना
    (D) अध्यापन के समय विद्यार्थियों को तनाव रहित रखना

(B) विद्यार्थियों को समझ में आना जो अध्यापक कह रहा हो

ज्यादा तौर पे प्रभावी अध्यापन एक कार्य है ?
  
    (A) अध्यापक को पढ़ाने के कार्य में रूचि होना
    (B) वर्ग में शिस्त बनाये रखने में
    (C) अध्यापक की प्रमाणिकता में
    (D) जिनमें अध्यापक विद्यार्थियों को पढ़ाएं और वह उनकों समझ में आए

(D) जिनमें अध्यापक विद्यार्थियों को पढ़ाएं और वह उनकों समझ में आए

एक व्यवसाय की सफलता आधारित है ?
  
    (A) अपने उपरिओं से वफादारी पर
    (B) व्यक्तिगत संतोष प्रदान करे की नीति
    (C) लोगों से संबंध बनाए रखने पर
    (D) कार्य की गुणवत्ता बनाये रखने पर

(D) कार्य की गुणवत्ता बनाये रखने पर

जिस प्रक्रिया में व्यक्ति दूसरों के व्यवहार को देखकर सीखता है न कि प्रत्यक्ष अनुभव के को क्या कहा जाता है ?
  
    (A) आकस्मिक अधिगम
    (B) अधिगम प्रायोगिक
    (C) अनुबंधन
    (D) सामाजिक अधिगम

(D) सामाजिक अधिगम

मायंमार इसका नया नाम है ?
  
    (A) माली
    (B) भूथान
    (C) बर्मा
    (D) बाली

(C) बर्मा

चालुक्य का राजधानी शहर था ?
  
    (A) श्रीरंगपटना
    (B) कांचिपुरम
    (C) मदुराई
    (D) बदामी

(D) बदामी


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *