B. Ed. Entrance Exam GK Quiz – 39

By | June 23, 2020

विद्या का सबसे उचित अर्थ है ?
  
    (A) शिक्षण सभी के लिए
    (B) ज्ञान की जाग्रति
    (C) वर्तन का बदलाव
    (D) व्यक्तिगत समायोजन

(C) वर्तन का बदलाव

विद्यार्थियों की जरूरत और रूचि का अध्यापकों का ज्ञान जो विषय में समाविष्ट है वह है ?
  
    (A) शिक्षण का समाजशास्त्र
    (B) शिक्षण की फिलॉस्पी
    (C) शिक्षण की राजनीति
    (D) शिक्षण का मानसशास्त्र

(D) शिक्षण का मानसशास्त्र

सत्तावादी स्तर पर तालीम है ?
  
    (A) शिशु केंद्रित
    (B) अध्यापक केंद्रित
    (C) अनुभव आधारित
    (D) हेड मास्टर केंद्रित

(B) अध्यापक केंद्रित

निम्न में से कौन-सा तालीम कौशल से संबंधित है ?
  
    (A) प्रश्न पूछना
    (B) श्याम-फलक पर लिखना
    (C) प्रश्नों को सुलझाना
    (D) ये सभी

(D) ये सभी

विद्यार्थियों का संवेगी आयोजन सार्थक होता है ?
  
    (A) अनुशासन में
    (B) व्यक्तित्व बनाने में
    (C) वर्ग-अभ्यास में
    (D) उपरोक्त सभी

(D) उपरोक्त सभी

संपूर्ण शिक्षण की संकल्पना का प्रतिपादन किसने किया ?
  
    (A) स्वामी दयांनद
    (B) स्वामी विवेकानंद
    (C) महात्मा गाँधी
    (D) श्री अरविन्द

(D) श्री अरविन्द

एक अध्यापक को अपने विषय में निपुर्ण होनी आवश्यक है ?
  
    (A) अध्यापन को सार्थक बनाने के लिए
    (B) दिलचस्पी के लिए
    (C) विद्यार्थियों पर प्रभाव डालने के लिए
    (D) जाग्रतता के लिए

(A) अध्यापन को सार्थक बनाने के लिए

किन्डर गार्टन पद का अर्थ है ?
  
    (A) बच्चों का
    (B) बच्चों का खेल मैदान
    (C) बच्चों का स्कूल
    (D) बच्चों का घर

(B) बच्चों का खेल मैदान

मूल्यांकन का सर्वाधिक अर्थपूर्ण राह है ?
  
    (A) विद्यार्थियों का क्युम्युलेटिव रिकॉर्ड रखना
    (B) निरंतर और विस्तृत मूल्यांकन
    (C) टर्म के अंत में हेतुलक्षी परीक्षा लेना
    (D) सेमेस्टर पद्धति मूल्यांकन

(B) निरंतर और विस्तृत मूल्यांकन

एक अच्छे वार्तालाप संचारण में जरूरी है ?
  
    (A) नाटकिय प्रस्तुति
    (B) नरम आवाज से बोलना
    (C) विचारों की स्पष्टता
    (D) रुके बिना बोलना

(D) रुके बिना बोलना


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *